देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस विभाग में 20 साल से अधिक से सेवारत पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर कटौती का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है। देहरादून में कुछ पुलिसकर्मियों ने इस मामले में काले मास्क-पट्टी लगाकर आक्रोश जताया। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अनुशासनहीनता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।
डीजीपी के मुताबिक इस मामले में पहले ही मुख्यमंत्री के आदेश पर कमेटी गठित कर निस्तारण की कवायद जारी है। इसके बावजूद भी अगर किसी तरह का विरोध और नाराजगी कर्मचारियों द्वारा जताई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में वर्ष 2001-02 से सेवारत 20 साल पूरे हुए पुलिस कांस्टेबल का ग्रेड पे दारोगा स्केल तक इस साल बढ़ाकर 4,600 होना था। लेकिन नियमावली में परिवर्तन के चलते यह ग्रेड पे रैंक के अनुसार 2,800 करने की बात हो रही है। हालांकि अभी इसमें अंतिम मुहर नहीं लगी है। ऐसे में ग्रेड पे से वंचित होने वाले वरिष्ठ कॉन्स्टेबल ड्यूटी में काले मास्क-पट्टी पहनकर सांकेतिक विरोध किया। डीजीपी
उधर इस मामले में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि कर्मचारियों की मांग जायज है, लेकिन अगर कोई विरोध की बात है तो वह अनुशासनहीनता के दायरे में आती है। ऐसे में ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने यह भी स्पष्ट कहा कि ग्रेड-पे को लेकर पहले से ही सरकार ने कमेटी गठित कर दी है, जो जल्द ही इस मामले में न्याय संगत फैसला लेकर मामले का निस्तारण करेगी।
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महानगर अध्यक्ष को सदस्यता दिलाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की
मुख्यमंत्री धामी ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक रवि बिजारनियां की माताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
फिलीपीन वायुसेना का सी-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त 17 की मौत, 40 लोगों को बचा लिया