November 23, 2024

युवकों ने महिला की दो लाख की चूड़ियां साफ करने के बहाने उडाई

हरिद्वार।

कनखल थाना क्षेत्र की कृष्नानगर कॉलोनी में महिला को सम्मोहित कर करीब ₹200000 की सोने की चूड़ियां ठगने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये हैं, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाली मीनू कपूर अपने घर के बाहर सुबह के वक्त खड़ी थी। इस दौरान दो युवक आये और उनसे बातचीत करने लगे। युवकों ने महिला से चूड़ियां साफ कराने की बात कही, जिस पर भरोसा करते हुए महिला ने अपनी चूड़ियां उन युवकों को दे दी, युवकों ने महिला को सम्मोहित कर चूड़ियां साफ करने का दावा किया और चूड़ियों को डिब्बे में रखकर फ्रिज में रखने की बात कही, महिला ने डिब्बे को लेकर फ्रिज में रखा है कुछ देर बाद जब महिला की पुत्र वधू ने फ्रिज में रखे डिब्बे को खोल कर देखा तो डिब्बे में चूड़ियां गायब थी, पुत्रवधू के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, सूचना पाकर थाना कनखल पुलिस भी मौके पर पहुंची, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कैमरे में कैद हुए दोनों युवकों के फूटेज सामने आए, युवकों ने सफेद कमीज और पैंट पहन रखी थी जो मोटरसाइकिल से आए थे। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है चूड़ियों की कीमत ₹200000 बताई जा रही है।

You may have missed