January 24, 2026

उत्तराखंड में फरमानः जीन्स या टीशर्ट पहनकर अपने सरकारी कार्यालय में गये तो होगी कार्यवाही

हरिद्वार।

उत्तराखंड में बागेश्वर जिला अधिकारी ने अपने जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे कार्यालय में जीन्स और टीशर्ट पहनकर न आएं और अगर बागेश्वर जिला का कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने सरकारी कार्यालय में जीन्स और टीशर्ट पहनकर आता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बागेश्वर जिला के सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को जिला अधिकारी के इस निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है।

जिला अधिकारी के आदेश में कहा गया है कि जिला स्तरीय बैठकों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ड्रेस कोड का पालन नहीं करने के मामले सामने आए हैं और कई कर्मचारियों तथा अधिकारियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने जीन्स तथा टीशर्ट पहन बैठक में भाग लेते हुए प्राय देखा गया है। जिला अधिकारी के आदेश में कहा गया है कि जीन्स और टीशर्ट पहनना राजकीय कर्मचारी होने के नाते शोभा नहीं देता है तथा इससे कार्यालय प्रबंधन की छवि तो खराब होती ही है साथ में समाज में गलत संदेश भी जाता है।