जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में एचआरडीए सभागार में किसान उत्पादक संगठन योजना सम्बन्धी जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई।
हरिद्वार।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में एचआरडीए सभागार में किसान उत्पादक संगठन योजना सम्बन्धी जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय को जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, श्री अखिलेश डबराल ने बताया कि किसान उत्पादक संगठन योजना भारत सरकार की योजना है, जिसके अन्तर्गत दस हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जनपद के छह ब्लाकों में यह योजना लागू होगी, जिसके अन्तर्गत तीन एजेंसियां-नाबार्ड-खानपुर, रूड़की ब्लाक में, एनसीडीसी-बहादराबाद, भगवानपुर एवं लक्सर में तथा एसएफएसी-नारसन ब्लाक में किसान उत्पादक संगठनों के लिये कार्य करेगी।
मुख्य कृषि अधिकारी श्री वी0के0 सिंह यादव ने बताया कि किसानों की जोत दिन पर दिन कम होती जा रही है। इसलिये किसान उत्पादकों को इस संगठन में जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले कम जोत वालों को तत्पश्चात बड़े जोत वालों को इस योजना में जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कई किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)यहां काम कर रहे हैं, जो आर्गनिक फार्मिंग, डेयरी फार्मिंग आदि विभिन्न क्षेत्रों में काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं, जिनसे सीखने के लिये बाहर प्रदेशों के लोग भी यहां आ रहे हैं।
बैठक में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) गठन की प्रगति, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की पंजीकरण की स्थिति, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की गतिविधियों का चयन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर इस क्षेत्र में कार्य कर रहे किसान उत्पादक संगठनों- (एफपीओ)जीवा-अमृत , भू-अमृत आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी ।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना में सब्जियों के लिये भी कोई न कोई व्यवस्था रखी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिये मैं जल्दी ही साइट निरीक्षण करूंगा।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, सहायक निदेशक डेयरी श्री पियूष आर्य, सहायक निदेशक मत्स्य श्री अनिल कुमार, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल,एसीएफ श्री राजन कपूर, श्री तेजेन्द्र सिंह, सहकारिता विभाग से एडीसीओ डाॅ0 अरविन्द जोशी, श्री विपिन कुमार, एफपीओ से श्री गुरविन्दर सिंह, निरीक्षक मण्डी समिति मंगलौर श्री कपिल पाल, मंडी समिति भगवानपुर से लवकेश गिरि, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र श्री पुरूषोत्तम कुमार, डीजीएम डीसीबी लिमि0 हरिद्वार श्री चरण सिंह, एसओ डीसीसीबी लिमि0 हरिद्वार श्री अनिल पाण्डे, एपीएमसी रूड़की से एमआई श्री देवेन्द्र कुमार के अलावा श्री पंकज राज सिंह, डाॅ0 राजीव कुमार, श्री कृष्ण चन्द, श्री नवीन कुमार, श्री जगदीश कुमार आदि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर