हरिद्वार।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में एचआरडीए सभागार में कृषि अवसंरचना निधि योजना सम्बन्धी जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कृषि अवसंरचना निधि योजना का क्या आकार होगा, इससे कौन-कौन लाभान्वित होंगे, क्रडिट ग्रारण्टी की क्या व्यवस्था होगी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि इस निधि से मसाला उद्योग, चाय उद्योग आदि कृषि से जुड़े विभिन्न उद्योगों को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अन्तर्गत भी फू्रट प्रोसंसिंग आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।
इस अवसर पर जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, श्री अखिलेश डबराल, मुख्य कृषि अधिकारी श्री वीके0 ंिसह यादव, सहायक निदेशक डेयरी श्री पियूष आर्य, सहायक निदेशक मत्स्य श्री अनिल कुमार, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर