चांदी-बर्तन-चोर
हरिद्वार।
पुलिस ने कोरोना पीड़ित ज्योतिषी के चांदी के बर्तन चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के जस्साराम रोड पर ज्योतिषी पंडित विजेंद्र प्रसाद जगूड़ी का कार्यालय है।कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना हो गया था और देहरादून के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। इसी बीच उनके कार्यालय से चांदी के बर्तन और काफी सामान चोरी कर लिया गया था। कोरोना से स्वस्थ होकर ज्योतिषी वापस लौटे तो चोरी का पता चला और उन्होंने बुधवार को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए सोनू निवासी शिवमूर्ति गली हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उसके कब्जे से चांदी की चम्मच व प्लेट के अलावा तीन चांदी के टुकड़े बरामद हुए हैं। बाकी सामान के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।
More Stories
जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर हमारी सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत हेतु जन जागरूकता भी आवश्यक: सीएम धामी
कप्तान डोबाल की पावरपैक लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद
मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन