रुद्रपुर।
संदिग्ध हालत में हरियाणा के ट्रक चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने रात को शराब पी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के बहादुरपुर निवासी 40 साल का दलजीत सिंह पुत्र हरि सिंह ट्रक ड्राइवर थे। शनिवार को वह ट्रक लेकर रुद्रपुर आया हुआ था। जहां से उसे मां दुर्गा ट्रांसपोर्ट बगवाड़ा मंडी से सोनीपत के लिए माल भरना था। देर रात उसने शराब भी पी थी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देख ट्रांसपोर्ट के मालिक ने दलजीत सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और जानकारी ली, साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। चालक की मौत की सूचना उसके स्वजनों को दे दी गई है।
More Stories
सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व० चमनलाल, कड़च्छ, ज्वालापुर की उचित दर की दुकान हुई बहाल
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से उनके देहरादून आवास पर भेंट की
जनपद हरिद्वार के समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन आज बन्द रहेगा