रुद्रपुर।
संदिग्ध हालत में हरियाणा के ट्रक चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने रात को शराब पी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के बहादुरपुर निवासी 40 साल का दलजीत सिंह पुत्र हरि सिंह ट्रक ड्राइवर थे। शनिवार को वह ट्रक लेकर रुद्रपुर आया हुआ था। जहां से उसे मां दुर्गा ट्रांसपोर्ट बगवाड़ा मंडी से सोनीपत के लिए माल भरना था। देर रात उसने शराब भी पी थी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देख ट्रांसपोर्ट के मालिक ने दलजीत सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और जानकारी ली, साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। चालक की मौत की सूचना उसके स्वजनों को दे दी गई है।
More Stories
बीजेपी देहरादून महानगर द्वारा आज प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया गया
क्षेत्र पंचायत लक्सर की बैठक ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत की अध्यक्षता में आयोजित की गई
स्वास्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाए: डॉ धन सिंह रावत