उत्तराखण्ड / हल्द्वानी।
रविवार को अपने तीसरे उत्तराखण्ड दौरे पर हल्द्वानी आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर कई घोषणाएं की हैं। सबसे बड़ी घोषणा उन्होंने प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनने पर 06 महीने के अंदर 01 लाख नौकरी देने का वायदा किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि 20 सालों में केवल उत्तराखंड की दुर्दशा ही हुई है, प्रदेश में आप की सरकार बनते ही वह 21 महीने में प्रदेश की दुर्दशा ठीक करने के लिए प्लान तैयार कर रहे हैं। उन्होंने चारधाम यात्रा शुरू होने पर बधाई भी दी है, उन्होंने कहा कि राज्य में पलायन रोकने के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा। उत्तराखंड के बेरोजगारों को नौकरी में 80% का आरक्षण दिया जाएगा, अरविंद केजरीवाल इससे पहले राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा पहले भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार में एक बेरोजगार को प्रतिमाह 5000 बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा।
More Stories
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर परमार्थ निकेतन से प्रेम, धर्म और सत्य के पथ पर चलने का आह्वान
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी ने शिष्टाचार भेंट की