देहरादून।
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई लगातार जारी है। देर रात मसूरी के एक नामी होटल से ऑनलाइन सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 बुकी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मौके से भारी मात्रा नकदी और कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किये हैं।
उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, भारी मात्रा में नकदी, एलईडी और लाखों के लेनदेन के चार रजिस्टर बरामद किए गए हैं। एसटीएफ के मुताबिक, रविवार रात बेंगलुरु-मुंबई मैच के दौरान सटोरियों द्वारा बेटिंग की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मुजफ्फरनगर, हरिद्वार रुड़की के मूल निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मसरूर अख्तर, दिलशाद, नावेद, शाहनवाज, शाहिदा, सलमान, शाहनवाज और आमिर आजम हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पुलिस की नजर से बचने के लिए मसूरी के होटल ठहरे थे और यहीं से ऑनलाइन सट्टेबाजी की जा रही थी।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल