देहरादून।
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई लगातार जारी है। देर रात मसूरी के एक नामी होटल से ऑनलाइन सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 बुकी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मौके से भारी मात्रा नकदी और कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किये हैं।
उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, भारी मात्रा में नकदी, एलईडी और लाखों के लेनदेन के चार रजिस्टर बरामद किए गए हैं। एसटीएफ के मुताबिक, रविवार रात बेंगलुरु-मुंबई मैच के दौरान सटोरियों द्वारा बेटिंग की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मुजफ्फरनगर, हरिद्वार रुड़की के मूल निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मसरूर अख्तर, दिलशाद, नावेद, शाहनवाज, शाहिदा, सलमान, शाहनवाज और आमिर आजम हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पुलिस की नजर से बचने के लिए मसूरी के होटल ठहरे थे और यहीं से ऑनलाइन सट्टेबाजी की जा रही थी।

More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने राज्यमंत्री के पिता को दी श्रद्धांजलि
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रकल्प मिशन ज्ञान गंगा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित