December 25, 2024

मंडलायुक्त ने ली योजना को लागू करने के सम्बंध में बैठक 

बरेली। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना की सफलता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत मंडल में पात्र लाभार्थियों से जुड़ी समस्त औपचारिकताएं अति शीघ्र पूर्ण कर ली जाएं।मंडलायुक्त देर शाम कमिश्नरी सभागार में इस योजना को लागू करने की तैयारियों के सम्बंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उच्च शिक्षा, उद्योग, समाज कल्याण एव अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, कौशल विकास मिशन, दिव्यांग जन, चिकित्सा शिक्षा, कृषि शिक्षा, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग, निर्यात प्रोत्साहन, पॉलीटेक्निक, आई टीआई, कुशल श्रमिकों, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग स्वराज प्रशिक्षण योजना के प्रशिक्षणार्थियों आदि को निःशुल्क टैबलेट अथवा स्मार्ट फ़ोन वितरण किया जाना है। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि प्रदेश के युवा सशक्तीकरण की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए जिन विभागों को दायित्व दिया गया है, उन्हें लाभार्थियों की पात्रता की औपचारिकता अगले दो दिनों में हर हाल में पूरी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडल के समस्त विश्वविद्यालयों के पात्र पंजीकृत छात्रों की संख्या के सत्यापन का कार्य अगले दो दिनों पूरा कर लिया जाए। बैठक में उन्हें अवगत कराया गया कि मंडल में इस योजना के अंतर्गत आईटीआई के 10806 और पॉलीटेक्निक के पात्र छात्रों की संख्या 7790 है। इसी प्रकार उद्योग विभाग के तहत ओडीओपी एवं विश्वकर्मा आदि योजनाओं में पात्र लाभार्थियों की संख्या 3056 है। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी विभागों और विशेष रूप से उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र छात्र छात्राओं की संख्या के लिए शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में वे अपने अपने स्तर से लाभार्थी चयन की प्रक्रिया का अनुश्रवण करें और आख्या उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को भी तेज करने को कहा। मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक से टैबलेट और स्मार्टफ़ोन के वितरण से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की और कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में अग्रिम कार्रवाई करें। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने बैठक में समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जन, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए समाज कल्याण विभाग से कहा कि छात्रवृत्तियों की किश्त को नियमित रूप से जारी कराएं। कन्या सुमंगला योजना और शादी अनुदान की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की प्रगति का स्थलीय आकलन भी नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने कोविड से अनाथ हो गए बच्चों के लिए शुरु की गई बाल विकास योजना तथा अन्य योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में कहा कि पात्र लाभार्थियों के चुनाव में पार्दर्शिता बरती जाए।