November 23, 2024

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 624 नए कोरोना संक्रमित मिले , जबकि दो मरीजों की मौत हुई

देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 624 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की तुलना में चार हजार से अधिक ठीक हुए हैं। विभाग के अनुसार संक्रमण दर घट कर तीन फीसदी पहुंच गई है। इसके अलावा संक्रमितों में 27.6 प्रतिशत 20 से 29 आयु वर्ग के युवा हैं।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में तीन प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। और 97 प्रतिशत संक्रमित होम आईसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहे है। वहीं कोविड संक्रमण में गिरावट से राजनीतिक दलों को मिली बड़ी राहत मिली है। चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस बदली दी है। अब 1000 और 500 लोगों की शर्त हटा दी गई है। हालांकि चुनाव के बीच संक्रमण को काबू करने की बड़ी चुनौती है। चुनाव आयोग ने संक्रमण का प्रभाव कम होने पर चुनावी रैलियों को लेकर छूट दी है। फरवरी में कोविड जांच कम होने से संक्रमितों की संख्या में घटी है। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 20 हजार सैंपलों की जांच हो रही है। जबकि इससे पहले एक दिन में 35 से 40 हजार सैंपलों की जांच की जा रही थी।

You may have missed