हरिद्वार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ज्वालापुर विधानसभा के गांव अत्मलपुर बोंगला पहुचने पर फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों एंव पटाखें जलाकर स्वागत किया गया। यहा सैकड़ो बाइक सवार कार्यकताओं के साथ डोर टू डोर चलकर जनता से रविदासाचार्य और भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई। अत्मलपुर बोंगला में जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और केजरीवाल दोनों राहु केतु हैं। दोनों ही उत्तराखंड को ग्रहण लगा देंगे। इसलिए जनता भाजपा को वोट करें। भाजपा जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता उनको विधानसभा जाने का मौका दें। ताकि विधानसभा में रुके हुए कार्यों को पूर्ण कराएं और अपने विधानसभा को चमन बनाएं।
इस दौरान ज्वालापुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर, डॉ जयपाल सिंह चौहान, पूर्व दर्जाधारी सुशील चौहान, रेशु चौहान, किशोर पाल, चन्दन चौहान, हितेश चौहान, राजबीर कनालिया आदि उपस्थित थे।
More Stories
आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ पीस मीटिंग का आयोजन
SSP हरिद्वार के आदेश पर कांवड़ मेला के दृष्टिगत जनपद में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह–2025″ में 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को किया गया सम्मानित