हरिद्वार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ज्वालापुर विधानसभा के गांव अत्मलपुर बोंगला पहुचने पर फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों एंव पटाखें जलाकर स्वागत किया गया। यहा सैकड़ो बाइक सवार कार्यकताओं के साथ डोर टू डोर चलकर जनता से रविदासाचार्य और भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई। अत्मलपुर बोंगला में जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और केजरीवाल दोनों राहु केतु हैं। दोनों ही उत्तराखंड को ग्रहण लगा देंगे। इसलिए जनता भाजपा को वोट करें। भाजपा जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता उनको विधानसभा जाने का मौका दें। ताकि विधानसभा में रुके हुए कार्यों को पूर्ण कराएं और अपने विधानसभा को चमन बनाएं।
इस दौरान ज्वालापुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर, डॉ जयपाल सिंह चौहान, पूर्व दर्जाधारी सुशील चौहान, रेशु चौहान, किशोर पाल, चन्दन चौहान, हितेश चौहान, राजबीर कनालिया आदि उपस्थित थे।
More Stories
अवैध खनन के विरुद्ध जिलाधिकारी का सख्त एक्शन
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास खंड बदराबाद का किया औचक निरीक्षण
परमार्थ निकेतन में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ