November 24, 2024

राज्य में कोरोना के 716 नए मरीज मिले, दो संक्रमितों की मौत

देहरादून राज्य में गुरुवार को कोरोना के 716 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 87 हजार 277 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 217 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को अल्मोड़ा में 56, बागेश्वर में सात, चमोली में 88, चम्पावत में 29, देहरादून में 212, हरिद्वार में 87, नैनीताल में 47, पौड़ी में 74, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 26, यूएस नगर में 38 और उत्तरकाशी जिले में 17 नए मरीज मिले हैं। महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एक एक मरीज की मौत हो गई।

गुरुवार को 23 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 20 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे 1354 मरीज डिस्चार्ज किए गए जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7560 रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.14 जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।

You may have missed