- माईलेज 60-125 किमी प्रति घंटे
- 4 घंटे चार्ज करने पर 125 किमी प्रति घंटे का माईलेज
- वाहन और बैटरी पर 3 साल की गारंटी
हरिद्वार(सुरेन्द्र बोकाडिया)। गुडगांव की प्राइवेट लिमिटेड ऑटोमोटिव कंपनी, रियोटो इलेक्ट्रिक्स ऑटोमेटिक ने शनिवार को सिडकुल हरिद्वार स्थित एक होटल में अपनी तीन आकर्षक और पॉकेट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर-एटम, न्यूट्रॉन और वाइब लांच की है।
इस अवसर पर पर रियोटो इलेक्ट्रिक्स के सीईओ संदीप रल्हन बताया कि ई-स्कूटर को एयर डायनामिक तकनीक का उपयोग करके निर्माण हरियाणा में डिजाइन किया गया है। इससे पूर्व रियोटो इलेक्ट्रिक्स द्वारा चंडीगढ़ और अलवर में अपने वितरकों को भी नियुक्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और नेट जीरो वर्ल्ड बनाने के उद्देश्य से हम 3 ई-स्कूटर को लॉन्च करके बहुत ही खुश है। कंपनी प्रतिमाह 50000 इकाइयों का निर्माण करने और अगले वर्ष तक 200 भारतीय शहरों में एक वितरण नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है।
ओटीओएम हाई एंड मॉडल लिथियम बैटरी से संचालित होने के साथ साथ इसके कुछ गुण और विशेषताओं भी बताई गयी है। ऑटो मरम्मत, रंगीन डिजिटल मीटर, रिवर्स गियर, चाइल्ड लॉक और यहां तक कि एक मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक विशेषता है कि यदि किसी कारण स्कूटर का पूरा सिस्टम काम करना बंद कर देता है तो इसमें एक ऐसा बटन दिया गया है जिसको ऑन करने पर 15 किमी. स्कूटर और चल सकता है। जो कि ऐसी सुविधा अन्य स्कूटरो में नहीं पायी जाती है।
यह एक बार 4 घंटे चार्ज करने पर 125 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है उन्होंने बताया की न्यूट्रॉन और विभ दोनों लिथियम बैटरी से मजबूत है जो कि 60 से 70 किलोमीटर और 100 किलोमीटर का माइलेज देती है और बैटरी का 3 साल की गारंटी का बैकअप है। यह तीनों मॉडल रिवर्स गियर की सुविधा और नए क्रूज कंट्रोल फीचर से लैस है, उन्होंने बताया कि यह कम गति करने वाले वाहन हैं इसलिए इनको चलाने के लिए आरटीओ में पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता की भी नहीं है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की खूब हुई सराहना