आयुष विभाग उत्तराखंड द्वारा कोरोना रोगियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को निःशुल्क आयुष रक्षा किट और होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बा 30 को जनहित में वितरण के लिए आयुष रथ को जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा हरी झंडी दिखाकर मुख्यालय से रवाना किया
हरिद्वार।
जिलाधिकारी श्री सी. रविशंकर ने बुधवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद से आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयुष विभाग की इस सेवा का लाभ जनपद को मिलेगा। इस वाहन सेवा के माध्यम से आयुष काढा किट मरीजों को घर पर ही पहुंचाई जायेगी।
आयुष विभाग उत्तराखंड द्वारा कोरोना रोगियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को निःशुल्क आयुष रक्षा किट और होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बा 30 को जनहित में वितरण के लिए आयुष रथ को जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा हरी झंडी दिखाकर मुख्यालय से रवाना किया गया।
बुधवार को विभाग द्वारा 400 किटों को वितरण भी किया गया। आयुष रथ की पहल के लिए माननीय विधायक श्री मदन कौशिक, भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने भी आयुष विभाग को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ राजीव वर्मा, जिला होमियोपैथिक अधिकारी डॉ विकास ठाकुर, आयुष हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी डॉ स्वास्तिक जैन और आयुष रथ के नोडल अधिकारी डॉ संदीप कटियार उपस्थित रहे।
More Stories
शहर के बीचो-बीच एनआईवीएच जैसे बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का वर्षों से रास्ता रोके खड़ा था अतिक्रमण; जिला प्रशासन किया ध्वस्त
भू -क़ानून अभियान उत्तराखंड के सभी सदस्यों ने डीएम के सरकारी भूमी पर हो रहें अतिक्रमण कार्यवाही करने और जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए सम्मान किया
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस