हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में युवकों के बीच मामूली बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। इतना ही नहीं बीच सड़क पर दो गुट भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब मामूली कहासुनी के बाद युवकों के दो गुट बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान किसी ने झगड़े की सूचना कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर झगड़ा कर माहौल खराब कर रहे आरोपी दीपक, उदय, संजीव कुमार, विजय कुमार, भानु और पंकज को गिरफ्तार कर लिया। सभी ज्वालापुर के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी मासूम पुत्र रुस्तम अली, निवासी गाड़ोवाली पथरी को भी किया है। आरोपी को देह व्यापार संचालन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
More Stories
स्वतंत्रता दिवस के पर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में किया प्रतिभाग
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया
मुख्यमंत्री धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया