हरिद्वार।
मोनिक धवन अतिरिक्त मुख्य संगठक महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार ने कहा कि कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को पूर्ण निवास योजना बनाई जाए। जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को इस कोविड के कारण खो दिया है, उन्हें हर हाल में जिला बाल कल्याण समिति के सामने 24 घंटे के अंदर लाया जाए। समिति ऐसे बच्चों को तत्काल की जरूरतों का आकलन करेगी और उनको पूर्ण निवास के बारे में उचित आदेश पारित करेगी। ऐसा करने से जो अनाथ हुए बच्चे हैं, वह सही हाथों में जा सकेंगे। उन बच्चों का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। आजकल लोग बच्चों का नाजायज फायदा उठाते हैं और उन्हें भीख मंगवाते हैं और अपने घरों का काम कराते हैं। ऐसी नौबत ना आए, इसलिए जो बच्चे अनाथ हुए हैं, गोद लेने के प्रस्ताव में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार चल रहा है। वह इन्हें डायरेक्ट ना लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग से ले। मोनिक धवन ने कहा कि यह सूचना जा रही हो, जिससे उनके रिश्तेदार और मोहल्ले वालों को पता रहे, बच्चा किस हाथों में गया है और उसकी सही से परवरिश हो पा रही है या नहीं। इसके लिए भाजपा सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। जिससे बच्चों की जिंदगी के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके।
More Stories
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की