एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने थोक व्यापारी का लाइसेंस निरस्त किया

सब्जी बेचने के लिए आवंटित लाइसेंस पर चाय समोसा बेच रहा था

हरिद्वार।

ज्वालापुर मंडी समिति में सब्जी बेचने के लिए आवंटित दुकान पर चाय समोसे बेचने के मामले में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने थोक व्यापारी का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव ने निरीक्षण के दौरान मैसर्स रोचीराम रोशनलाल दुकान संख्या C 3 पर बिक रहे चाय और समोसे का मामला पकड़ा था, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रशासक उप जिलाधिकारी को भेज दी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए व्यापारी का लाइसेंस रद्द किया गया है, मंडी सचिव ने बताया कि मंडी में शर्तों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आढ़तियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं

Leave a Reply

Next Post

चुपचाप जीवन जीने को मजबूर

(व्यंग) कुछ के लिए ‘पहले’ का अर्थ कुछ दिन तो कुछ के लिए और चार दिन हैं।  चुपचाप जीवन जीने को मजबूर। चेहरे पर बनावटी मुस्कान चिपकाये रखनी पड़ती है। भीतर ही भीतर मृत्यु भय का ताना-बाना बुनता रहता है। फेशियल, डाई से जगमगाने वाले चेहरे अपनी वास्तविकताएँ ढूँढ़ने मजबूर […]

You May Like

Subscribe US Now