हरिद्वार। श्री पूरण सिंह राणा, उप जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये अवगत कराया है कि दिनांक 28 अप्रैल, 2022 को जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत जर्स कन्ट्री सोसाईटी के तरण ताल (स्विमिंग पूल) में लगभग 07 वर्ष के बच्चे की डूबने के कारण मृत्यु हो जाने के मददेनजर जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय आदेश संख्या- 3342 दिनांक 29 अप्रैल,2022 द्वारा इस घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उन्हें जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिसके फलस्वरूप इस घटना की उनके द्वारा मजिस्ट्रीयल जांच सम्पादित की जा रही है।
उप जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार ने यह भी अवगत कराया है कि इस घटना के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो, सूचना देना चाहता हो, अपना बयान या साक्ष्य उपलब्ध कराना चाहतं हो, तो वे लिखित/मौखिक रूप में किसी भी कार्य दिवस में न्यायालय उप जिलाधिकारी, रोशनाबाद अथवा उनके कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर सूचना उपलब्ध करा सकते हैं।
More Stories
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की