देहरादून।
कोरोना को लेकर अब उत्तराखण्ड का पुलिस महकमा सख्त हो गया है। उत्तराखंड में अब सही से मास्क न पहनने पर भी लोगों का चालान काटा जाएगा। उत्तराखंड के डीजीपी श्री अशोक कुमार ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए है। डीजीपी अशोक कुमार ने इस सम्बंध में सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को निर्देशित करते हुए कहा है कि यदि किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है और मास्क नाक व मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए। ऐसे व्यक्ति पर प्रथम बार उल्लंघन में 500, दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाए।
More Stories
समावेशी और सहभागी शासन हेतु ‘चिंतन शिविर 2025’ का देहरादून में शुभारंभ
एनआईईपीवीडी, देहरादून में ‘अंतर दृष्टि’ – सेंसरी डार्क रूम का उद्घाटन
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर इंडियन रेडक्रॉस द्वारा (सी०पी०आर०) प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित