देहरादून, २३ मई।
उत्तराखंड में शनिवार को 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत हुई और 3050 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 6173 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून जिले में 716, नैनीताल में 224, हरिद्वार में 364, ऊधमसिंह नगर में 537, चमोली में 161, बागेश्वर में 45, रुद्रप्रयाग में 178, पिथौरागढ़ में 182, अल्मोड़ा में 54, टिहरी में 276, उत्तरकाशी में 96, पौड़ी में 144 और चंपावत जिले में 73 कोरोना संक्रमित मिले हैं।


More Stories
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड के नागरिकों के संभावित प्रभावित होने की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वार्ता
मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री तथा नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट के भाई स्व0 राम दत्त के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की
बिजली दरों को न तो निगम बढ़ाता है और न ही दरों में वृद्धि का कोई भी निर्णय UPCL के हाथ में होता हैं