देहरादून, २३ मई।
उत्तराखंड में शनिवार को 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत हुई और 3050 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 6173 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून जिले में 716, नैनीताल में 224, हरिद्वार में 364, ऊधमसिंह नगर में 537, चमोली में 161, बागेश्वर में 45, रुद्रप्रयाग में 178, पिथौरागढ़ में 182, अल्मोड़ा में 54, टिहरी में 276, उत्तरकाशी में 96, पौड़ी में 144 और चंपावत जिले में 73 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
More Stories
एआरटीओ निखिल शर्मा ने रोशनाबाद कार्यालय परिसर, फिटनेस सेंटर एवं वाहन डीलरशिप का औचक निरीक्षण किया गया
जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
जनपद में भारी वर्षा/जल भराव के दृष्टिगत सभी स्कूल/आगनबाड़ी केंद्र आज 18.09-2025 को बंद रहेंगे