देहरादून, २३ मई।
उत्तराखंड में शनिवार को 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत हुई और 3050 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 6173 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून जिले में 716, नैनीताल में 224, हरिद्वार में 364, ऊधमसिंह नगर में 537, चमोली में 161, बागेश्वर में 45, रुद्रप्रयाग में 178, पिथौरागढ़ में 182, अल्मोड़ा में 54, टिहरी में 276, उत्तरकाशी में 96, पौड़ी में 144 और चंपावत जिले में 73 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुघर्टना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्य्त लाभ की कामना की
*🌸माँ ताप्ती केवल एक नदी नहीं, अपितु भारत की सांस्कृतिक चेतना, जीवनधारा और पर्यावरणीय संतुलन की संवाहिका
मुख्य सचिव ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली