हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित सहगल केरोसिन ऑयल डिपो में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग में पूरा डिपो जलकर राख हो गया। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि काफी समय से डिपो में तेल नहीं रखा गया था, इसीलिए आग और ज्यादा नहीं भड़की।
मिली जानकारी के अनुसार अनुसार हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर सहगल पेट्रोल पंप के पीछे सहगल केरोसिन ऑयल का डिपो है। हरिद्वार में केरोसिन का काम लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है, लेकिन फिर भी यहां अभी कैरोसिन ऑयल का डिपो है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे डिपो के एक हिस्से में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। डिपो का एक बड़ा हिस्सा आग की भेंट चढ़ गया। मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं डिपो में कोई ज्वलनशील पदार्थ भी नहीं था, जिससे आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुघर्टना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्य्त लाभ की कामना की
*🌸माँ ताप्ती केवल एक नदी नहीं, अपितु भारत की सांस्कृतिक चेतना, जीवनधारा और पर्यावरणीय संतुलन की संवाहिका
मुख्य सचिव ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली