देहरादून।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद पिछले काफी समय से कोरोना बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन स्वस्थ होते ही पहले की भांति समाज सेवा में जुट गए हैं। इसी परिपेक्ष में रविंद्र द्वारा प्रेम नगर थाने में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी एवं बल्लूपुर, बल्लीवाला चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाने की किट प्रदान की। इसके साथ ही जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों को भी खाने की किट उपलब्ध कराई। जिसमें खाने के साथ पानी, जूस, सैनिटाइजर एवम् मास्क आदि वितरित किया।
उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत दिनों बाद आत्मिक शांति प्राप्त हुई है। वह बहुत दिनों से इस बात को लेकर परेशान थे कि कब वह ठीक हो और जनसेवा में जुटे। उन्होंने कहा कि वह अपने इस कार्य को नित्यक्रम में शामिल करेंगे और समाज सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना, विशाल बंसल, हरकरन सिंह बाजवा, नवीन सिंह चौहान, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
ऑपरेशन लगाम” के तहत 57 भिक्षुकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
नाबालिग छात्राओं से टयूशन आते – जाते अश्लील कमेंट एवं छेड़छाड़ पर आरोपियों को एक – एक साल का कारावास व 10- 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई