August 21, 2025

नगर निगम हरिद्वार बोर्ड बैठक में उषा ब्रेक को कंपनी की लीज 30 साल बढ़ाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा हमला बोला

हरिद्वार ।

हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक में उषा ब्रेक को कंपनी की लीज 30 साल बढ़ाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर सीधे-सीधे हमला करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की है। जिसमें हरीश रावत ने लिखा है कि उनको एक सपना आया उन्होंने देखा कि हरिद्वार में कद्दू कटा और सबको बटा।

बताते चले कि15 मई को नगर निगम बोर्ड की बैठक में कंपनी की लीज 30 साल बढ़ा दी है उसके बाद ही कांग्रेस और भाजपा पार्षद इसका विरोध करते हुए मामले की जांच करने की मांग कर रहे थे, मामला शांति हुआ था कि रावत ने एक बार फिर इस मामले को हवा दे दी है हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा है कि रात को मैंने एक सपना देखा, एक बावला सा व्यक्ति हाथ में अखबार लेकर चिल्ला रहा है हरिद्वार में कद्दू कटा और सबको बंटा, इतना ही नहीं हरीश रावत ने आगे लिखा कि पुराने खिलाड़ी को ही 30 साल की लीज दे दी, चेयरमैन भी आए मेयर भी आई, किराया बढ़ाने की अनुमति दी लेकिन लीज किसी ने 10 साल करने की हिम्मत नहीं दिखाई, धन्य है सब इस खेल के कलाकार आखिर में हरीश रावत ने लिखा कि जय मदन, शहर है मगन, हरीश रावत की पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है।व वहींभाजपा और कांग्रेस के नेताओ को पसीने भी छूटने लगे हैं।

You may have missed