हरिद्वार ।
हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक में उषा ब्रेक को कंपनी की लीज 30 साल बढ़ाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर सीधे-सीधे हमला करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की है। जिसमें हरीश रावत ने लिखा है कि उनको एक सपना आया उन्होंने देखा कि हरिद्वार में कद्दू कटा और सबको बटा।
बताते चले कि15 मई को नगर निगम बोर्ड की बैठक में कंपनी की लीज 30 साल बढ़ा दी है उसके बाद ही कांग्रेस और भाजपा पार्षद इसका विरोध करते हुए मामले की जांच करने की मांग कर रहे थे, मामला शांति हुआ था कि रावत ने एक बार फिर इस मामले को हवा दे दी है हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा है कि रात को मैंने एक सपना देखा, एक बावला सा व्यक्ति हाथ में अखबार लेकर चिल्ला रहा है हरिद्वार में कद्दू कटा और सबको बंटा, इतना ही नहीं हरीश रावत ने आगे लिखा कि पुराने खिलाड़ी को ही 30 साल की लीज दे दी, चेयरमैन भी आए मेयर भी आई, किराया बढ़ाने की अनुमति दी लेकिन लीज किसी ने 10 साल करने की हिम्मत नहीं दिखाई, धन्य है सब इस खेल के कलाकार आखिर में हरीश रावत ने लिखा कि जय मदन, शहर है मगन, हरीश रावत की पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है।व वहींभाजपा और कांग्रेस के नेताओ को पसीने भी छूटने लगे हैं।
More Stories
आगामी उर्स मेले के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने किया कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत मालसी ग्राम सभा में रात्रि ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया
जिला महानगर कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर देवपुरा पं0 गोविंद वल्लभ पंत पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया