हम सभी को अपने जन्मदिवस, विवाह दिवस एवं अन्य शुभअवसरों पर वृक्ष लगाने चाहिएः प्रतिकुलपति

हरिद्वार।
स्वास्थ्य रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा भी मानव का कर्तव्य है। पतंजलि विश्वविद्यालय अपने प्रेरणास्रोत ऋषिद्वय श्रद्वेय कुलाधिपति स्वामी रामदेव जी एवं माननीय कुलपति श्रद्वेय आचार्य बालकृष्ण जी के निर्देशन में विगत कई वर्षोंं से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के पुनीत कार्य में संलग्न है। इस वर्ष भी पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में माननीय प्रति-कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के कर्मयोगियों द्वारा फलदार व फूलों के पौधों के साथ-साथ औषधीय व आध्यात्मिक महत्व के पौधों का रोपण किया गया।

इस क्रम में प्रति-कुलपति ने पर्यावरण एवं इसके संरक्षण की आवश्यकता बताते हुए आज के परिप्रेक्ष्य में वृक्षारोपण को स्वास्थ्य सरंक्षण के लिए भी उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जन्मदिवस, विवाह दिवस एवं अन्य शुभअवसरों पर वृक्ष लगाने चाहिए तथा ऐसे अवसर पर उपहार आदि के रूप में मंहगे व अनुपयोगी उपहारों के बदले औषध्ीय पौधें को दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मयोगियों ने अपने शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए नियमित वृक्षारोपण एवं नियमित स्वच्छता का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षानियन्त्रक, उपकुलसचिव, सहायक परीक्षानियन्त्रक, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एवं कर्मयोगियों की उपस्थिति रही।

More Stories
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड के नागरिकों के संभावित प्रभावित होने की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वार्ता
मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री तथा नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट के भाई स्व0 राम दत्त के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की
बिजली दरों को न तो निगम बढ़ाता है और न ही दरों में वृद्धि का कोई भी निर्णय UPCL के हाथ में होता हैं