April 11, 2025

हरिद्वार जिले में तीन सेंटरों पर 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी

हरिद्वार।

जिलाधिकारी सी रविशंकर के आदेशों पर जनपद में 45 साल के ऊपर वाले लोगों को 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तीन सेंटर बनाए हैं। आज से 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन काफी गंभीर दिखाई दे रहा है खासकर 45 साल से ऊपर वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करा कर सुरक्षित करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । जिलाधिकारी द्वारा जिले में तीन सेंटर रुड़की का संयुक्त चिकित्सालय, महिला अस्पताल और गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में 24 घंटे वैक्सीन लगाई जाएगी, लोग अपनी सुविधा के अनुसार वैक्सीन लगवा सकते हैं