गन्नामंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के निर्देश के बाद सचिव ने दिए आदेश
हरिद्वार।
गन्ना किसानों की सुविधा को देखते हुए हरिद्वार में अब दो दिन गन्ना एवं चीनी आयुक्त उत्तराखंड का कैंप कार्यालय का संचालन दो दिन किया जाएगा। इसको लेकर सचिव (प्र0) की ओर से गन्ना एवं चीनी आयुक्त को आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनपद के किसानों की समस्याओं को देखते हुए गन्ना एवं चीनी आयुक्त उत्तराखंड का कैंप कार्यालय हरिद्वार में संचालित करने के निर्देश दिए थे। जिसका संज्ञान लेते हुए सचिव (प्र0) चन्द्रेश कुमार ने गन्ना एवं चीनी आयुक्त, काशीपुर ऊधमसिंह को आदेश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि हरिद्वार व देहरादून के गन्ना किसानों की सुविधा के दृष्टिगत सहायक गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय, हरिद्वार को कैंप कार्यालय के रूप में प्रयोग किया जाए। विभागीय कार्यों का संपादन सप्ताह में दो दिन (अवकाश तथा उच्च स्तरीय बैठक सम्बंधी अपरिहार्य कारणों को छोड़कर) सोमवार एवं मंगलवार को संचालन किया जाए।
More Stories
राष्ट्रीय सरस मेले के द्वितीय दिवस पर पशुपालन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन
पांच दशकों से लम्बित जमरानी बांध को स्वीकृति मिली :सीएम
मुख्यमंत्री धामी के दिशा निर्देश मे कमिश्नर,जिलाधिकारी पहुंचे वाईब्रेंट विलेज