उत्तराखंड में कोविड के 5606 नए मरीज सामने आए,जबकि 71 मरीजों की मौत हुई। इधर, संक्रमण की दर पांच प्रतिशत के करीब पहुंचने के बावजूद रविवार को महज 23 हजार सैम्पल ही जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक रविवार को प्रदेश में संक्रमण की दर अब 4.99 प्रतिशत तक पहुंच गई है, बावजूद रविवार को नई जांच में एकाएक कमी देखने को मिली है, रविवार को प्रदेशभर में महज 23,285 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इसमें सर्वाधिक 7,449 देहरादून और इसके बाद 5624 हरिद्वार में सैम्पल लिए गए।
रविवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी में लिए गए सैम्पल चार अंकों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इधर, अभी पूर्व में भेजे गए 23,717 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। रविवार को देहरादून फिर सर्वाधिक 2580 नए मामले सामने आए हैं। देहरादून लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति सबसे खतरनाक बनी हुई है।
More Stories
मोहर्रम त्यौहार पर SSP हरिद्वार के निर्देश पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया
जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर हमारी सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत हेतु जन जागरूकता भी आवश्यक: सीएम धामी
कप्तान डोबाल की पावरपैक लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद