उत्तराखंड में कोविड के 5606 नए मरीज सामने आए,जबकि 71 मरीजों की मौत हुई। इधर, संक्रमण की दर पांच प्रतिशत के करीब पहुंचने के बावजूद रविवार को महज 23 हजार सैम्पल ही जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक रविवार को प्रदेश में संक्रमण की दर अब 4.99 प्रतिशत तक पहुंच गई है, बावजूद रविवार को नई जांच में एकाएक कमी देखने को मिली है, रविवार को प्रदेशभर में महज 23,285 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इसमें सर्वाधिक 7,449 देहरादून और इसके बाद 5624 हरिद्वार में सैम्पल लिए गए।
रविवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी में लिए गए सैम्पल चार अंकों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इधर, अभी पूर्व में भेजे गए 23,717 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। रविवार को देहरादून फिर सर्वाधिक 2580 नए मामले सामने आए हैं। देहरादून लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति सबसे खतरनाक बनी हुई है।
More Stories
राज्य मंत्री टम्टा की अध्यक्षता में रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की प्रगति व ऊर्जा क्षेत्र में सुधार और विद्युत वितरण प्रणालियों की विभिन्न स्तरों से वित्तीय स्थिरता की समीक्षा बैठक हुई
मंत्री जी ने आदि कैलाश यात्रा एवं ॐ पर्वत दर्शन को हरी झंडी दिखाकर सांकेतिक यात्रा का शुभारंभ किया
हरिद्वार पुलिस की गौकशी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई जारी ,01आरोपी को धर दबोचा