April 12, 2025

अयोध्या सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला

नई दिल्ली।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुप्तार घाट पर सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है। ये सभी लोग घाट पर स्नान कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इसके लिए पीएसी के गोताखोर लगाए गए हैं।
खबरों के मुताबिक, ये परिवार आगरा का बताया जा रहा है, जो सरयू में स्नान के लिए गुप्तार घाट आया था, लेकिन वहां पर तेज धारा की वजह से पहले कुछ लोग डूबे और फिर उन्हें बचाने के कारण बाकी लोग भी फंस गए।

जब स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनी, तब जाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और बिना समय गंवाए वहां पर गोताखोर की एक टीम भी पहुंच गई। जरूरत पड़ने पर एनडीआएफ की टीम को भी बुलाया जा सकता है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने को कहा है।