अयोध्या सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला

नई दिल्ली।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुप्तार घाट पर सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है। ये सभी लोग घाट पर स्नान कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इसके लिए पीएसी के गोताखोर लगाए गए हैं।
खबरों के मुताबिक, ये परिवार आगरा का बताया जा रहा है, जो सरयू में स्नान के लिए गुप्तार घाट आया था, लेकिन वहां पर तेज धारा की वजह से पहले कुछ लोग डूबे और फिर उन्हें बचाने के कारण बाकी लोग भी फंस गए।

जब स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनी, तब जाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और बिना समय गंवाए वहां पर गोताखोर की एक टीम भी पहुंच गई। जरूरत पड़ने पर एनडीआएफ की टीम को भी बुलाया जा सकता है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने को कहा है।

Leave a Reply

Next Post

चैम्पियन ऑफ चेंज कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल एवं रोटरी क्लब ऑफ रूड़की की महत्वपूर्ण भूमिका

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने शुक्रवार को जिला प्रशासन, हरिद्वार द्वारा आयोजित टीवी बुक लाइव के माध्यम से ’’चैम्पियन ऑफ चेंज ’’ कार्यक्रम की छठवीं कड़ी में रोटरी इंटरनेशनल एवं रोटरी क्लब ऑफ रूड़की द्वारा जन कल्याण के कार्यों में जिस लगन एवं समर्पण भाव से कार्य किया जा […]

You May Like

Subscribe US Now