पंजाब में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन खत्म

चंडीगढ़।

पंजाब में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार कम होते मामलों के बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार को नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन (Lockdown) को खत्म करने की घोषणा की है।

पंजाब सरकार के ताजा निर्णय के मुताबिक कॉलेज और कोचिंग सेंटर वैक्सीन सार्टिफिकेट के साथ खुल सकेंगे। विद्यार्थियों और शिक्षकों को कम से कम एक डोज पिछले 15 दिनों में लगे होने चाहिए। इसके शादी-समारोह के लिए इनडोर में 100 लोग जमा हो सकते हैं, वहीं आउट डोर में 200 लोगों के एकत्रित होने की अनुमति रहेगी।

 

सरकार ने बार, जिम, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट्‍स, स्पा को भी सशर्त खोलने की अनुमति दी है। नए निर्देश में यह कहा गया है कि स्टाफ को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

अयोध्या सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुप्तार घाट पर सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है। ये सभी लोग घाट पर स्नान कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इसके लिए पीएसी के गोताखोर […]

You May Like

Subscribe US Now