September 18, 2025

जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा

*जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा*

*अधीनस्थो के साथ पूजन कार्यक्रम मे सम्मिलित हुई एस0पी0 जीआरपी*

आज दिनांक 17.09.2025 को विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस लाइन जीआरपी में आर्म-एम्यूनेशन रायफल/वाहनों आदि की पूर्ण विधि विधान के साथ पूर्जा अर्चना की गयी। तदोपरान्त पूजा अर्चना के सभी अधिकारी व कर्म0गणो को मिष्ठान वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मुयाल व पुलिस कार्यालय/लाईन जीआरपी के समस्त अधिकारी व कर्मगण मौजूद रहे।

उक्त के अतिरिक्त जीआरपी के सभी थाना/चौकियों में भी विश्वकर्मा जयंती पर पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी।