
हरिद्वार।
कोरोना के संकट काल में बिना अनुमति के कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने के आरोप में नूतन ओजस अस्पताल के प्रबंधक डॉ दीपक अग्रवाल को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि सराय रोड पर स्थित नूतन ओजस अस्पताल में जिलाधिकारी ने 7 मई की रात को छापेमारी की थी, जिलाधिकारी को इलाज के नाम पर अधिक फीस लिए जाने की शिकायत मिली थी, मौके पर पाया कि अस्पताल प्रबंधन बिना अनुमति के कोविड-19 मरीजो का उपचार कर रहा था और स्टाफ के पास पीपीई किट भी नहीं थी, जिसके बाद अस्पताल को सीज कर दिया था और एसीएमओ ने प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

More Stories
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनपद बागेश्वर में प्रबुद्ध जनों, राज्य आंदोलनकारियों, एसएचजी महिलाओं व विभिन्न संगठनों संग संवाद किया
मुख्यमंत्री ने की जनपद बागेश्वर के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा
सांसद डा. नरेश बंसल के सौजन्य से आयोजित सासंद खेल महोत्सव के दूसरे चरण का आगाज’