हरिद्वार।
कोरोना के संकट काल में बिना अनुमति के कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने के आरोप में नूतन ओजस अस्पताल के प्रबंधक डॉ दीपक अग्रवाल को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि सराय रोड पर स्थित नूतन ओजस अस्पताल में जिलाधिकारी ने 7 मई की रात को छापेमारी की थी, जिलाधिकारी को इलाज के नाम पर अधिक फीस लिए जाने की शिकायत मिली थी, मौके पर पाया कि अस्पताल प्रबंधन बिना अनुमति के कोविड-19 मरीजो का उपचार कर रहा था और स्टाफ के पास पीपीई किट भी नहीं थी, जिसके बाद अस्पताल को सीज कर दिया था और एसीएमओ ने प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महानगर अध्यक्ष को सदस्यता दिलाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की
मुख्यमंत्री धामी ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक रवि बिजारनियां की माताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
फिलीपीन वायुसेना का सी-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त 17 की मौत, 40 लोगों को बचा लिया