PM करेंगे किसानों से संवाद और देंगे देश के किसानों को तोहफा
नई दिल्ली। PM Kisan की 8वीं किस्त (PM Kisan 8th installment) की तारीख तय हो गई है। PM Narendra Modi 14 मई को सुबह 11 बजे किसानों से बातचीत करेंगे। इसके बाद PM Kisan Yojana की अगली किस्त जारी करेंगे। इसका प्रोग्राम को https://pmindiawebcast.nic.in/ पर दिखाया जाएगा। इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राज्य सरकारों ने Rft (Request For Transfer) Sign कर दिया है और केंद्र सरकार पहले ही Fto (Fund Transfer Order) जनरेट कर चुकी है। कई किसानों के खाते में Rft Signed by State For 8th Installment स्टेट्स दिख रहा है। अगर PM Kisan के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो अपना स्टेटस PMkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
यहां करें अपना स्टेटस
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाते हैं तो आप तुरंत पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक ( Installment Payment Status) कर सकते हैं. अगर आपके स्टेटस में Rft Signed by State For 8th Installment लिखकर आ रहा है तो जल्द ही आपकी 2000 की किस्त मिल जाएगी।
- सबसे पहले आप पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको दाएं साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा।
यहां Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा। - नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महानगर अध्यक्ष को सदस्यता दिलाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की
मुख्यमंत्री धामी ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक रवि बिजारनियां की माताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
फिलीपीन वायुसेना का सी-130 विमान दुर्घटनाग्रस्त 17 की मौत, 40 लोगों को बचा लिया