देहरादून।
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 333 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 15990 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, देहरादून और पिथौरागढ़ में छह-छह, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342716 हो गई है। इनमें से 328958 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7376 लोगों की जान जा चुकी है। कोविड-19 टीके की एक नहीं बल्कि दोनों डोज लेना जरूरी है, लेकिन उत्तरकाशी जिले में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या बेहद कम है। स्थिति यह है कि वर्तमान समय में 15 हजार लोग दूसरे टीके के लिए निर्धारित समयावधि पूरी कर चुके हैं लेकिन टीका केवल डेढ़ हजार लोगों को ही लग पाया है।
जिले में अब तक कुल 90.84 फीसदी लोगों को कोविड टीके की पहली डोज लग चुकी हैं। वहीं 35.48 फीसदी को ही दूसरी डोज लग पाई हैं। 18 से अधिक आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण सबसे देर में शुरू होने के चलते इस आयुवर्ग को छोड़ दें तो 45 से अधिक आयुवर्ग में पहली डोज 99.66 फीसदी लोगों को लग चुकी है। इसके सापेक्ष दूसरी डोज 68.19 फीसदी को ही लग पाई है। कोविड टीकाकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे एसीएमओ डॉ. विपुल विश्वास ने बताया कि कोविड टीके की पहली डोज से केवल आधा ही फायदा होगा। दूसरा टीका लगने के 15 दिन बाद ही शरीर में पूरी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। बताया कि वर्तमान समय में 15 हजार लोगों के दूसरा टीका लगवाने की तिथि आ चुकी है। जिनमें से बहुत कम लोग ही दूसरे टीके के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों से दूसरा टीका निर्धारित तिथि पर लगवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए पर्याप्त संख्या में टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हरिगिरि ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन ऋशिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में किया गया