देहरादून।
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई लगातार जारी है। देर रात मसूरी के एक नामी होटल से ऑनलाइन सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 बुकी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने मौके से भारी मात्रा नकदी और कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किये हैं।
उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, भारी मात्रा में नकदी, एलईडी और लाखों के लेनदेन के चार रजिस्टर बरामद किए गए हैं। एसटीएफ के मुताबिक, रविवार रात बेंगलुरु-मुंबई मैच के दौरान सटोरियों द्वारा बेटिंग की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मुजफ्फरनगर, हरिद्वार रुड़की के मूल निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मसरूर अख्तर, दिलशाद, नावेद, शाहनवाज, शाहिदा, सलमान, शाहनवाज और आमिर आजम हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पुलिस की नजर से बचने के लिए मसूरी के होटल ठहरे थे और यहीं से ऑनलाइन सट्टेबाजी की जा रही थी।
More Stories
त्यौहारों के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए सचिव गृह ने ली बैठक, देहरादून में विशेष प्रबंध के निर्देश
मुख्य सचिव ने किया एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन
गुरुकुल कांगड़ी में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ