कलियर।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा जनपद में जुआ सट्टा खेलने वाले कारोबारियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय के निकट पर्यवेक्षण में ऐसे कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त हुए हैं!
उक्ताअनुसार थानाध्यक्ष कलियर द्वारा सभी हल्का/ चौकी प्रभारियों व चेतक में नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ टीमें बनाकर थाना क्षेत्र में ऐसे जुआ सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत देर रात्रि कलियर पुलिस टीम के द्वारा दो अभियुक्त गणों को कलियर से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए अभियुक्त उबेद को सट्टा डायरी, पेन व ₹1950/- रुपये के तथा अभियुक्त रफीक को सट्टा डायरी पेन व 1950 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0 386/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम उबेद तथा मु 0 अ0स0 387/2021बनाम रफीक अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम दर्ज किये गये।
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद
2-का0 रविंद्र बालियान
3-का0 सुबोध पुरोहित
4. अरविंद कुमार
*नाम पता अभियुक्त* 1.
उबेद पुत्र शरीफ निवासी लोधी सराय जिला संभल उत्तर प्रदेश
2. रफीक पुत्र जबकि निवासी तीमारदार सराय संभल जिला संभल उत्तर प्रदेश
**विवरण बरामद माल*
अभियुक्त रफीक के कब्जे से बरामद
1-सट्टा डायरी
2-पेन
3-₹1950/-
अभियुक्त उबेद के कब्जे से बरामद
1.सट्टा डायरी
2.पेन
3. रुपये 2230
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री