
हरिद्वार। परिजनों संग परमार्थ निकेतन घाट पर स्नान कर रहा महाराष्ट्र निवासी एक व्यक्ति गंगा की तेज धार मेे बह गया।मौके पर पहुंची जल पुलिस द्वारा युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया,किन्तु युवक का कहीं पता नहीं चल पाया।

आज शनिवार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक युवक परमार्थ निकेतन घाट पर स्नान करते गंगा में बह गया।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रवीन रावत तथा चेतक कर्मचारी व जल पुलिस द्वारा राफ्ट के माध्यम से और गोताखोरों द्वारा भी करीब 3 -4 घंटे तक गंगा मेे दूर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया,किन्तु युवक का कुछ पता नहीं चल सका।
चौकी प्रभारी प्रवीन रावत ने बताया कि महाराष्ट्र निवासी युवक वर्तमान मेे शांतिकुंज हरिद्वार में रह रहा था।आज शनिवार वह अपनी धर्मपत्नी गायत्री चंद्राकर,बहन वसुधा सिन्हा तथा बुआ अहिल्या सिन्हा के साथ हरिद्वार स्थित परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा स्नान को आया था।

More Stories
निःशुल्क शिक्षा अभियान का प्रचार कार्यक्रम सफल, स्थानीय लोगों ने की सराहना
योगमाता केको अइकावा जी, म म श्रद्धा माता जी, म म चेतना माता जी, पायलट बाबा आश्रम से पधारी
मुख्यमंत्री श्री धामी ने लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतने पर दी बधाई