हरिद्वार।थाना सिडकुल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलते हुए 6.20 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। नशा युवा पीढ़ी को खोखला बना रहा है कुछ पैसे के लालची नशे के सौदागर युवाओ को नशे की ओर धकेल रहे है उत्तराखंड पुलिस इस पर सख्ती से निपटने के लिये अभियान चला रही हैं
इसी अभियान के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि वर्तमान में उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदेशों के अनुसार थाना स्तर पर नशा तस्करों खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। जिस क्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह द्वारा कां. सते सिंह व महिला कां. टीना के साथ मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद से सोनिया देवी पत्नी राजा उर्फ पिंकू निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल को 6.20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। पुलिस ने महिला के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक निशा सिंह, कां. सते सिंह, महिला कां. टीना आदि मौजूद रहे।
More Stories
अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण
अमृत सरोवर मिशन के तहत ग्राम पंचायत नेहन्दपुर सुठारी में तालाब का जीर्णाेद्धार
चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया सम्मानित