हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व में देर रात्री एक मालगाड़ी से टकराकर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गयी। घटना राजाजी के मोतीचूर रेन्ज की है। वन महकमे के अनुसार देर रात हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर था अचानक उसी दौरान एक मालगाड़ी वहाँ से गुजरी। उस दौरान यह पांच वर्षीय नर हाथी ट्रेन से टकरा गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इस घटना के बाद से पार्क महकमे में हड़कंप मच गया है। रेन्ज अधिकारी महेंद्र गिरी कर अनुसार इस मार्ग पर लगातार गश्त की जाती है। यह ट्रैक बहुत लंबा है। हाथी कब कहां से पार करे यह तय नही होता। हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
More Stories
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
महामहिम राज्यपाल ने राहत और बचाव कार्यों को सराहा