हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व में देर रात्री एक मालगाड़ी से टकराकर एक हाथी के बच्चे की मौत हो गयी। घटना राजाजी के मोतीचूर रेन्ज की है। वन महकमे के अनुसार देर रात हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर था अचानक उसी दौरान एक मालगाड़ी वहाँ से गुजरी। उस दौरान यह पांच वर्षीय नर हाथी ट्रेन से टकरा गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इस घटना के बाद से पार्क महकमे में हड़कंप मच गया है। रेन्ज अधिकारी महेंद्र गिरी कर अनुसार इस मार्ग पर लगातार गश्त की जाती है। यह ट्रैक बहुत लंबा है। हाथी कब कहां से पार करे यह तय नही होता। हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
More Stories
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए