August 13, 2025

युवती ने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया

  • शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, युवती की अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए

हरिद्वार । कोतवाली रानीपुर में कोर्ट के आदेश पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और ब्लैक मेलिंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भगवानपुर की रहने वाली युवती ने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी। वहीं पर सुपरवाइजर अंकुर निवासी लेबर कॉलोनी, भेल सेक्टर 5 से उसकी मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद दोस्ती और दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम हो गया, अंकुर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान अंकुर ने युवती की अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए। उसके बाद अंकुर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। बहन की शादी के नाम पर उसने ₹50000 युवती से ब्लैकमेल कर के लिए, उसके बाद ₹200000 वसूले, शिकायत करने पर अंकुर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। युवती ने पहले थाने में तहरीर दी थी। थाने में कार्रवाई ना होने के बाद युवती ने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है।

You may have missed