हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन काटकर डीजल और पेट्रोल चोरी करने के आरोप में भगवानपुर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 150 लीटर डीजल और खाली केन बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम शुभम कुमार निवासी फकरेडा गांव सहारनपुर और शहजाद निवासी नन्हेड़ा हरिद्वार है।
इस मामले में भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि लंढौरा स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के डीजल और पेट्रोल की पाइप लाइन हरियाणा के कुरुक्षेत्र से यूपी के नजीबाबाद जाती है। कंपनी के अधिकारियों ने थाने में शिकायत की थी कि जनवरी माह में चुडि़याला गांव से होकर जा रही आईओसी की पाइपलाइन से छेड़छाड़ कर तेल चोरी का प्रयास हुआ था। इसके अलावा मार्च 2021 में भी खड़ंजा और भगवानपुर के सरठेडी खेड़ी गांव में भी पाइप लाइन काटकर डीजल की चोरी की गई थी। दोनों मामलों में भी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड लंढौरा के सहायक प्रबंधक उत्तरी क्षेत्र अभय सिंह चौहान ने भगवानपुर थाने में डीजल चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को इस गिरोह की जानकारी मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 150 लीटर डीजल और कई खाली केन बरामद हुए किए। पकड़े गए आरोपी शुभम ने बताया कि वो शहजाद और संदीप के साथ मिलकर पाइप लाइन में कट लगाकर डीजल निकाला करता था। चोरी किया हुआ डीजल ये मुजफ्फरनगर जिले के भोपा में बेचते थे। कुछ तेल ये फकरेडा गांव में बेचते थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन