September 8, 2024

रविवार  को होने वाले विराट गीता महोत्सव की तैयारियां पूरी 

हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ (रजि०) द्वारा गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में रविवार 19 दिसम्बर 2021 को मोती महल मण्डपम ज्वालापुर में आयोजित होने वाले विराट गीता महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संस्था के संस्थापक प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य करुणेश मिश्र ने बताया कि हरिद्वार की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था अध्यात्म चेतना संघ (रजि.) द्वारा प्रतिवर्ष श्रीमद्भगवद् गीता के प्राकट्य दिवस के अवसर पर विराट गीता महोत्सव का आयोजन किया जाता है। महोत्सव में गीता ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ अनेक अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रस्तुतीकरण किया जाता है। संस्था द्वारा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के दृष्टिगत आयोजन स्थल को पूर्णतया सेनेटाइज कराया जाएगा तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जायेगा। इस वर्ष आयोजन में पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज, स्वामी कमलेश्वर पुरी जी महाराज,डॉ.महावीर अग्रवाल प्रतिकुलपति पतंजलि विश्वविद्यालय, बाल व्याय ब्रह्मरात हरितोष जी के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, नरेश बंशल सांसद राज्य सभा, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आदेश चौहान विधायक रानीपुर, उद्योगपति राजीव कुमार बंशल, संदीप जैन, मनमोहन जैन शामिल होंगे। अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति जे.सी. जैन करेंगे।

संस्था के महामंत्री भूपेंद्र गौड़ ने बताया कि इस मौके पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजन होगा जिसमें प्रतियोगियों को समारोह स्थल पर ही प्रपत्र दिये जायेंगे और वहीं जांच के बाद प्रतियोगियांे को अतिथियों द्वारा सम्मान प्रदान किया जायेगा।