बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों और रसोइयों की मांग को पूरा करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27,546 अंशकालिक अनुदेशकों के मासिक मानदेय में दो हजार रुपये और तीन लाख 78 हजार रसोइयों का मानदेय 500 रुपये की मासिक बढोत्तरी करने का ऐलान किया है। बुधवार को अनुदेशकों और रसोइयों के साथ संवाद के एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तर्ज पर अब रसोइयों को भी हर साल दो साड़ी मिलेगी। साथ ही पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा। वहीं, एप्रन व हेयर कैप की धनराशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस विशिष्ट कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से अनुदेशक और रसोइयों जिस उम्मीद से आए थे, मुख्यमंत्री ने उन्हें उसका दोगुना दिया। सीएम से संवाद करते हुए लगभग सभी अनुदेशकों ने सात हजार रूपये मात्र के अल्प मानदेय की पीड़ा साझा करते हुए बढ़ोतरी की अपील की तो रसोइयों ने भी अपना दर्द बांटा। सीएम योगी एक-एक कर सबको सुनते रहे।
कोई घर से दूर तैनाती और अल्प मानदेय की समस्या से परेशान था तो किसी ने <a
से बेहतरी की आखिरी उम्मीद कहा। सभी का दर्द सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में बेसिक शक्षिा वद्यिालयों के सुधार में अनुदेशकों की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में जिस व्यवस्था के तहत अनुदेशकों की नियुक्ति हुई थी, अलग-अलग कारणों से वह खंडित हो गई लेकिन राज्य सरकार ने किसी की सेवाएं समाप्त नहीं कीं। मात्र सात हजार रूपये के मासिक मानदेय को बढ़ाए जाने की मांग को वाजिब बताते हुए सीएम में इसमें दो हजार रूपये की अतिरक्ति बढ़ोतरी कर इसे सम्मानजनक स्तर पर ले जाने की घोषणा की।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने दिखाई मानवता, 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाया
इनर लाइन परमिट जारी करने के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 फरबरी को बैठक प्रस्तावित
बीएचईएल को महाराष्ट्र में 2×660 मेगावाट कोराडी थर्मल पावर स्टेशन की स्थापना के लिए ऑर्डर प्राप्त हुआ