September 8, 2024

उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू

हरिद्वार। उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। पहले चरण में यह वैक्सीनेशन एक सप्ताह चलाया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग चरणों में इसे पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।

इस चरण में उन सभी किशोरों को टीका लगाया जा रहा है, जिनका जन्म वर्ष 2007 में अथवा 2007 से पहले हुआ है। टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अथवा स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा। स्कूल आई कार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा। हरिद्वार जिले में भी 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। हरिद्वार जनपद में 01 लाख 65 हजार किशोर-किशोरियों को टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के लिए जनपद में 206 केंद्र बनाए गए हैं। जनपद के स्कूल-कॉलेजों में ही टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

केंद्रों पर स्कूल के बाहर के किशोर-किशोरी भी टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर और किशोरियों का हो रहा है। स्कूलों में चल रहे अवकाश को भी 03 और 04 जनवरी के लिए रद्द किया गया है।

वेक्सीनेशन के लिए युवाओं में गजब का उत्साह दिखायी दिया। भारी सुख्या में युवा सुबह से ही टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने के लिए पहुंचे। कई स्थानों पर अव्यवस्था भीर दिखायी दी। कहीं टीकाकरण करने वाली टीम नदारत रही तो कहीं युवाओं की भीड़ को नियंत्रण करने और दो गज की दूरी को बनाए रखने की व्यवस्था नदारत दिखायी दी। हरिद्वार में आनंदमयी सेवा सदन इंटर कॉलेज, गायत्री विद्यापीठ, सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज ज्वालापुर, डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, सेंट मैरी पब्लिक स्कूल, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर, भल्ला इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 5, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्ट सेक्टर वन सेक्टर 1 समेत 37 सेंटर बनाए गए हैं।

बता दें कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। इसके लिए सबसे पहले आपको कोविन पोर्टल पर जाकर बुक योर स्लॉट पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी देने पर नया पेज खुलेगा जिसमें अपना नाम, जन्म का वर्ष, जेंडर, आईडी का प्रकार और उसका नंबर भरना होगा। ये प्रक्रिया करने के बाद आपको शेड्यूल में जाकर अपना प्रदेश, शहर या पिन कोड देना होगा। फिर अपनी उम्र के क्राइटेरिया को चयन कर वैक्सीनशन सेंटर और समय तय करना है। इसके बाद आपकी अपॉइंटमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी और इस प्रकार से आप अपना वैक्सीनेशन आसानी से करवा सकते हैं।