April 5, 2025

जिला प्रशासन हरिद्वार ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के स्नान को पूर्णतया प्रतिबंधित करने का फैसला लिया

हरिद्वार। देश दुनिया में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है उत्तराखंड में भी लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिस कारण जिला प्रशासन हरिद्वार ने आगामी 14 जनवरी को पढ़ रहे हैं मकर संक्रांति के स्नान को पूर्णतया प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।

आपको बताते चलें कि पिछले 2 साल से कोरोना ने पूरे विश्व को जकड़ रखा है जहां इसका असर हरिद्वार में हुए कुंभ मेला में भी देखने को मिला जहां सरकार ने कुंभ मेला को बहुत सीमित कर दिया था जिसके बाद 2022 में पढ़ने वाले पहले पर्व स्नान मकर संक्रांति स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए मकर संक्रांति के स्नान को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है साथ ही स्नान को लेकर एक s.o.p. जारी की है जिसके अनुसार स्नान वाले दिन प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा साथ ही हर की पैड़ी क्षेत्र को भी स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित रखा गया है।